नागपुर क्षेत्र के मुख्य महाप्रबंधक सुनिल कुमार ने बुधवार को दोपहर चनकापुर खेल मैदान का दौरा कर जायजा लिया। वेकोलि वेलफेयर मेंबर कमेटी सदस्य बृजेश सिंह व सभी मजदुर संघ के नेताओं के विशेष प्रयास से चनकापुर खेल मैदान पर जीएम सुनील कुमार व एच एम एस के केंद्रीय अध्यक्ष व स्टेरिंग कमेटी के सदस्य शिवकुमार यादव ने दौरा कर आश्वस्त किए की जल्दी ही ग्राउंड लेवल का काम ,ट्रैक, फुटबॉल ग्राउंड, जिम ,4 हाई मस्ट लाईट व अन्य सुविधाएं तुरंत उपलब्ध कराई जाएगी।सुनील कुमार ने वरिष्ठ अधिकारीयों को ग्राउंड का लेवल तुरंत निकाल कर व अन्य चीजों टेंडर तुरंत युद्ध स्तर पर करने का आदेश दिए। सरपंच पवन धुर्वे ने कॉलोनी के समस्याओं से मुख्य महाप्रबंधक से अवगत किया। कोल इंडिया स्थापना दिवस के दिन बेस्ट जीएम के रूप में सुनील कुमार को सम्मान मिला। चनकापुर मैदान पर उपसभापति राहुल तिवारी ने पौधा दे कर सुनील कुमार का सत्कार किया।तिवारी ने वेकोलि कॉलोनी का गंदा पानी वार्ड क्रमांक 2 से खुली नाला से बहता है उसे तुरंत सुधारने व चनकापुर से सिल्लेवाड़ा तक स्ट्रीट लाईट लगाने,पोटा से सिल्लेवाड़ा तक रास्ते का खस्ता हालत व अन्य समस्यायों से अवगत कराया।इस पश्चात शिवकुमार यादव, बृजेश सिंह ,सब एरिया मैनेजर मुकीम सिद्दीकी,सरपंच पवन धुर्वे,अखिलेश सिंह,राहुल सीरिया , कोच गैरी व अन्य की उपस्थिती थी।