हजरत बाबा सैय्यद शहाबुद्दीन रहेमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौक़े पर बकरा मंडी मोमिनपुरा नागपुर दरबार शरीफ में बाबा जान कि मज़ारे पाक पर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसिम प्रमुख रूप से उपस्थित थे। अक़ीदत से फूल, चादर, इत्र पेश कीये नौजवान संदल कमेटी ने लंगर का इंतजाम किया उर्स कमेटी ने आऐ मेहमानों का इस्तकबाल किया हमारे मुल्क मे अमनो चयन क़ायम रहेने कि दुआ ए मांगी इस उर्स के मौके मास्टर वकील नसीब, भुरु भाई बावर्ची, दस्तगीर भाई, इस्माइल भाई, नौशाद भाई ,अकरम पटेल, शाहिद पटेल ,रमजान भाई दलाल, मुस्ताक भाई उर्फ बब्बू भाई, मोहम्मद फैजान ,राजू पाल, सलीम भाई अलमारी वाले शेख अब्दुल मजीद , उर्स शरीफ में बड़ी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित थे।