बहुजन रिपब्लिकन एकता मंच के विदर्भ महासचिव व पूर्व नगर परिषद उपाध्यक्ष अजय कदम एवं कामठी शहर अध्यक्ष दीपांकर गणवीर ने शासन व प्रशासन से नगर परिषद द्वारा लगाए गए आवासीय सम्पत्तियों पर टेक्स के साथ मोबाइल कचरा गाड़ी के शुल्क को कम करने की मांग की है। उन्होंने ने कहा है कि कामठी शहर में आवासीय संपत्ति पर नई लेवी के अनुसार टेक्स लगाया गया है। जबकि कामठी शहर की जनता दिहाड़ी मजदूरी, बीड़ी मजदूर, बुनकर, रोजनदारी काम कर उत्पन्न आर्थिक रूप से किसी तरह अपना पारिवारिक जीवन व्यतीत करते हैं। फिर भी कामठी नगर परिषद प्रशासन द्वारा सम्पतियों पर अधिकतम टैक्स लगा दिया गया है। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि मोबाइल कचरा गाड़ी (घंटा गाड़ी) का भी आवासीय संपति टेक्स से तीन गुना टैक्स अवैध रूप से लगाया जा रहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना के चलते लॉकडाउन में जरूरी चीजों की दुकानें छोड़कर बाजार व रोजनदारी काम पूरी तरह बंद रहे। बाजार व काम बंद रहने से लोगों को आर्थिक नुकसान झेलना पड़ा है। इस समय बाजार में व्यापारिक गतिविधियां के साथ रोजनदारी काम कम होने से दिक्कतें बरकरार हैं। उन्होंने दिहाड़ी मजदूरी, बीड़ी मजदूर, बुनकर, रोजनदारी काम करने वालों के हित में आवासीय टैक्स कम करने की मांग की है।