अंबाझारी थांनातर्गत धर्मपठ लक्ष्मी भवन चौक से पैदल जारही युवती को नसे मे धुत ट्रक चालक ने रौंदा इस हादसे मे युवती गंभीर रूप से घायल होगई पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी अनुसार वरिष्ठ पत्रकार अब्दुल जब्बार कि 30 वर्षीय बेटी बीते दिनो शिबली ऐतेशामी शाम 6:45 बजे प्रोफेशनल सलून से अपने घर यरखेड़ा कामठी जाने को निकली वहा अपने साइड से पैदल जारही थी अचानक पिछे से तेजरफ्तार आरहे ट्रक क्र. एम. एच. 36/7604 के चालाक कि लापरवाही से ट्रक शिबली कि रौंदा हुआ तेजरफ्तार चला गया आस पास के लोगो ने शिबली को बजाज नगर के हॉस्पिटल मे भर्ती करवाया बताया जाता है कि शिबली के दोनों पैर फेक्चर होगय है। अभी लता मंगेसकर हॉस्पिटल मे भर्ती है जहाँ पर उसका का ईलाज चालू है। अंबाझारी पुलिस ने ट्रक व चालक कोअपने कब्जे मे लेकर भांदावी कि धारा 269/337 के तहत गुणा दाखिल कर पुलिस उपनिरीक्षक आशीष कोहड़े आगे कि कार्रवाई कर रहे है।