शहर तथा जिले में चल रहे अवैध व्यवस्था, अवैध वाहतुक, सट्टा जुगार, दारू आदिं पर अंकुश लगाकर कानून के तहत कार्रवाई की जाएगी, ऐसा नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक नूरुल हसन इन्होंने आज पत्रकारों से बातचीत बातचीत के दौरान बताया. नुरुल हसन इन के बर्तन में पहली बार नियुक्ति हुई है.इसके पूर्व वे नागपुर यवतमाल नांदेड मैं रूपा रूपा अधीक्षक पदपर कार्यरत थे. वर्धा जिला गांधी जिला के के रूप में जाना जाता है.यहां के लोग सिस्टर प्रिय है. इस वजह से जात धर्म को ना मानते हुए सर्व सामान्य नागरिक को ना देने का प्रयास किया जाएगा. और शहर में चल रहे अवैध व्यवसाय, दारू की बिक्री, अवैध तरीके से रेती की ढुलाई, जानवरों की ढुलाई अभी काम करने वालों पर कार्रवाई की जाएगी ऐसा उन्होंने बताया।