23 अक्टुबर धनतेरस के दीन शहरके उदयमान डॉ. स्वप्नील राजु कांबे गंभीर रुपसे घायल हुये.उनपर निजी अस्पतालमे ईलाज जारी है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार डाँ स्वप्निल अपने मीत्र अमर थोटे के साथ उनके दुपहीया वाहन एक्टीवा क्र MH CE 8854 से कुछ घरेलू सामान खरेदी कर वापस घर जारहे थे की भालेराव हायस्कूल के सामने टाटा डीकोर ने फीछेसे जोरदार टक्कर मारी जससे चालक अमर व स्वप्निल दोनो सडकपर गीरे जीसमे अमर के हाथ पैर मे चोटे आई वही डॉ.स्वप्नील के उपरसे उक्त वाहन गुजरने से जबडे की हड्डी के साथ दात टुटनेसे गंभीर रुपसे जखमी होनेसे उन्हे निजी अस्पतालमे भर्ती कराया गया. हादसे के बाद टाटा डीकोर चालक घटनास्थल पर वाहन छोडकर भाग खडा हुआँ.सावनेर पोलीस ने वाहन चालकके विरुद्ध मामला दर्जकर थानेदार मारुती मुळुक के मार्गदर्शन में आगे की जाँच जारी है।