रामटेक नगर पालिका की अंबाला बस्ती में रामटेक तीर्थ विकास योजना के तहत नाला बनाया जा रहा है। कई दिनों से काम ठप होने से नाले का काम अधूरा है इससे दुर्घटना की आशंका बढ़ गई है। तेली समाज धर्मशाला से कुनबी समाज धर्मशाला तक सड़क पर पुल का काम अधूरा पडा है। वाहनों के आवागमन के लिए आंशिक रूप से यह मार्ग बंद है। दूसरा मार्ग तेली समाज धर्मशाला से गोटू महाराज के घर कुनबी समाज धर्मशाला तक जाता है। इस मार्ग पर नाले का काम भी अधूरा है। सड़क भी जर्जर है। यहां कभी भी सड़क खराब हो जाती है और बड़ा हादसा हो सकता है। काम अधूरा रहने के कारण नालों में सीवर का पानी भर गया है। इससे अंबाला वासी मच्छरों और पानी की दुर्गंध से त्रस्त हैं। गोटू महाराज धनकर ने कहा कि नाले के आंशिक निर्माण के कारण कई बार छोटे-छोटे हादसे हो चुके हैं।तेली समाज धर्मशाला के पास एक बड़ा गड्ढा खोदा गया है। लेकिन वह काम पूरा नहीं हुआ है। अंबाला के नागरिकों ने तत्काल काम शुरू करने की मांग की है।
निर्माण अधूरा रहने से अंबाला गांव का गंदा पानी सीधे सरोवर में जा रहा है। झील का जलस्तर बढ़ने से अंबाला झील के किनारे कई मंदिर दो से तीन फीट पानी में डूब गए हैं। दरअसल, अंबाला झील का जलस्तर कम करने के लिए पुरातत्व विभाग को पहल करनी चाहिए लेकिन पुरातत्व विभाग इसके प्रति उदासीन है।
नाले का निर्माण लोक निर्माण विभाग द्वारा किया जा रहा है। विभाग के उप अभियंता सुनील दमाहे ने बताया कि इस साल भारी बारिश के कारण अंबाला झील उफान पर है। नगर परिषद ने रामटेक से अंबाला झील का जलस्तर दो मीटर कम करने को कहा है। पानी कम होने के बाद नाली का निर्माण कार्य शुरू हो जाएगा।