तुमसर पुलिस स्टेशन अंतर्गत आने वाले गाव मांगलीमे 20 अक्तूबर के श्याम को थाना इंचार्ज पुलिस निरीक्षण नितीन चिंचोलकर को गुप्त जानकारी मिलने से कार्रवाई करने डी. बी. के इंचार्ज टेकाम उनके दल जयसिंग लिल्हारे, राकेश पटले रितेश बर्वे महेश गेडाम, अजय बारापात्रे ने मिले जानकारी के अनुसार संक्षिप्त व्यक्ति की चेकिंग किये तो उनके पास से 1 पिस्टल और कारतूस 3 मोबाइल मिले मिले जिससे 2 आरोपी को गिरफ्तार कर कार्रवाई कर रहे आगे की जांच पी एस आई कुंभरे कर रहे है।