प्रहार जनशक्ती पार्टी द्वारा पार्टी के रुग्णसेवक सूरज दादाजी कुबडे व धीरज देवनाथ नंदरे के जन्मदिन पर संतोषी माता मंदिर के सभागृह में भव्य बिपि शुगर व रक्त जांच व नोंदणी शिबिर का आयोजन किया गया। शिविर के अध्यक्षता पर रणरागिणी संस्था अध्यक्षा संगीता श्रीकांत बढे (वर्धा ) में की। प्रमुख अतिथी पत्रकार सतीश वखरे, रुग्णमित्र गजुभाऊ कुबडे, पतंजली के वसंतराव पाल गुरुजी, वृक्षप्रेमी गोपाल मांडवकर, डॉ भूषण वासाडे, मंदिर सदस्य शिवाजीराव जाधव प्रहार शहर अध्यक्ष अतुल जाधव, अजय खेडेकर, उपसरपंच जाम ग्रा. पं., राहुल पाटील, सदस्य जाम ग्रा. पं, के अजय लढी, सतीश गलांडे, रवी धोटे निवृत्त जवान श्रीकांत फलके, की थी।इस प्रसंग पर कोरोना संकट में आरोग्य विषयक उत्तम जनजागृती करने वाले हिंगणघाट शहर के 46 आशावर्कर के सेवा कार्य की दखल लेकर गौरव पत्र देकर सन्मान किया गया। प्रसंग पर आशा वर्कर उज्ज्वला झुंझूरकर ने अपना मनोगत व्यक्त किया।
शिबिर में 122 स्त्री-पुरुष रुग्ण की जांच करके नोंदणी की गई। ये आरोग्य विषयक जांच प्राथमिक आरोग्य केंद्र टाका ग्राउंड पर, हिंगणघाट के वैद्यकीय अधिकारी डॉ प्रतीक डांगरे व सहकारी दीक्षा बोधनकर, प्रिया लोहकरे, अरुणा सुरडकर व चमुने उत्तम प्रकारे की।
इस प्रसंग पर सत्कार मूर्ती रुग्णसेवक सूरज कुबडे व धीरज नंदरे को जन्मदिन पर मित्रसमुहाने सामाजिक दायित्व का निर्वाह करके चलाए उपक्रम का सर्वत्र स्वागत किया गया।
अतिथियों का स्वागत पवन वाघमारे, अमोल रामगुंडे,अमित गोहणे, हर्षल बोबडे ने किया
कार्यक्रम प्रास्ताविक अमोल वाघमारे ने तो संचालन निर्दोष भांदककर ने किया। आभार चेतन डफ ने माना
कार्यक्रम सफलतार्थ सर्वश्री विठ्ठलराव कुबडे, सुभाषराव बोरघरे, राजूभाऊ ठाकरे, देवाजी कुबडे, गीता देवनाथ नंदरे, सुमन दादाजी कुबडे, आशुताई चरडे, अमोल वाघमारे, अजय ठाकरे, किशोर देवढे, अमित गोजे, समीर मानकर, रितेश गुढधे, धनंजय मोहले, पवन वाघमारे, आशिष कुबडे, संदीप प्रजापती, प्रवीण चरडे, संकेत कावले, आदित्य खडसे, वृषभ कोल्हे, प्रद्यून इटनकर, ओम शेंडे,गणेश कुबडे ने परिश्रम लिया।