उमेद महाराष्ट्र राज्य ग्रामीण जीवनोन्नती अभियान अंतर्गत तालुका अभियान व्यवस्थापन कक्ष पंचायत समिती हिंगणघाट की और से पंचायत समिती हिंगणघाट के आवार में फराल महोत्सव का आयोजन दिवाली पर्व पर किया गया। जिसमें ग्रामीण भाग के बचट गट ने उत्पादित किए वस्तू की विक्री व प्रदर्शनी का स्टॉल लगाए गये। कार्यक्रम का उद्घाटन पंचायत समिती हिंगणघाट के गटविकास अधिकारी प्रशांत मोहड व विस्तार अधिकारी पंचायत समिति भोले के हाथों किया गया। महोत्सव में बिक्री व प्रदर्शन किया गया। महोत्सव का आयोजन तालुका अभियान व्यवस्थापन कक्ष पंचायत हिंगणघाट केअधिकारी व कर्मचारी द्वारा किया गया। जिसमें दिवाली के लिए फराल, विविध प्रकार की रंगीबेरंगी रांगोली, दिए, मसाले, विविध प्रकार के व्यंजन ऐसे गृह उपयोगी वस्तूओ का महोत्सव में स्टॉल पर रखकर बिक्री व प्रदर्शन की गई। इसमें अनेक ग्रामीण भाग के महिला बचत गट ने अपना सहभाग दर्शाया। इस का लाभ शहर के ज्यादा ज्यादा नागरीकोने लाभ लेने का आवाहन आयोजक द्वारा किया गया।