भारतीय जनता पार्टी सावनेर की तरफसे सावनेर तहसीलदार प्रताप वाघमारे को एक ज्ञापन सोपकर मांग की है की केन्द्र.तथा राज्य सरकार व्दारा बाढ तथा अतिवृष्टीसे हुये नुकसान की घोषित राशी यथाशिध्र देणेकी मांग की। बता दे की केन्द्र तथा राज्य सरकारने कीसानोके आर्थिक मुआवजे की राशी दशहरे के पहले ही भेज दी थी। तथा उक्त राशीका भुगतान कीसानोको उनके बँक व्दारा प्राप्त होना था। लेकीन अधिकारी कर्मचारीयोके लेटलतीफी की कारण अबतक उक्त राशी कीसानो के खाते में पहुची नही जीसके प्रती भारतीय जनता पार्टी ने रोश व्यक्त कर किसानोके बँक खातोमे शिध्र राशी डालने की तथा अपनी कर्तव्यदक्षाता को भुलाकर लेटलतीफी कर किसान भाईयोकी दिवाली अंधकारमय करने वाले कर्मचारी अधिकारीयो पर कार्रवाई करने मांग की है। इस अवसर पर नगरसेवक तुषार उमाटे, सोनु नवधिंगे, शहर भाजपा अध्यक्ष मंदार मंगले, नरेंद्र ठाकुर सहीत अनेक कार्यकर्ता उपस्थित थे।