कोल इंडिया लिमिटेड की अनुषंगी वेस्टर्न कोलफिल्डस लिमिटेड के नागपूर क्षेत्र के सांस्कृतिक मिलन 2022-23 का आयोजन किया गया। इस स्पर्धा में अनेक व्यक्तियोंने हिस्सा लिया। भरतनाट्यम में वेकोलि उमरेड क्षेत्र की सीएचपी में कार्यरत कर्मी रोशनी उर्फ रूपल पटेल ने स्पर्धा में प्रथम पुरस्कार प्राप्त किया। भरतनाट्यम नृत्य स्पर्धा मे प्रथम पुरस्कार प्राप्त रोशनी पटेल का सत्कार माईन मॅनेजर पाटनसावंगी के मोकीम सिद्धीकी के हाथोसे किया गया।
रोशनी पटेल का अभिनंदन वेकोलि उमरेड के इंजिनियर संजय भिवगडे, दिप्पु पिल्ले, विधायक राजुजी पारवे, पूर्व विधायक सुधीर पारवे, पुर्वनगराध्यक्षा विजयलक्ष्मी भदोरिया, सुबोध धनविजय, विक्रांत जयस्वाल, रोशन पाटील, मयुर मेश्राम, विशाल सोनकुसरे आदि ने किया।