हजरत बाबा सैय्यद साहब रहेमतुल्लाह अलैह के सालाना उर्स के मौके पर राजाबाग सवार वंजारी नगर मेडिकल के पिछे नागपुर दरबार शरीफ मे बाबा जान कि मज़ारे पाक पर कांग्रेस नेता मोहम्मद वसिम ने अक़ीदत से फूल, चादर, इत्र पेश कर के हमारे मुल्क में अमनो चयन क़ायम रहेने कि दुआ ए मांगी इस मौके पर उनके सात मोहम्मद साबिर ताजी, हाजी मोहम्मद वाजिद, बाबू भाटी, मोईन ताजी, सुफी सरवर अली, रसीद भाई, कमलेश भाऊ, हरिप्रकास मिश्रा, नारायण कामड़े, सादिक शेख ने भी दुआ ए खैर मांगी और मोहम्मद वसिम ने तबर्रूख तकसिम किया