स्कूल ऑफ स्कॉलर्स, हिंगणघाट यांनी SOS CUBS, हिंगणघाट के संयुक्त विद्यमान से स्कूल के प्रांगण में पालक की उपस्थिती में “आई आणि मी” दिवाली उपक्रम मनाया गया। शाला में दिए बनाने, कंदील बनाने, हाथ से बनाए गहने, रांगोली बनाने की स्पर्धां का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का विशेष आकर्षण प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थ्यांओ ने बनाए दिए, कंदील , गहने थे। इस उत्सव दरमीयान दिवाली का महत्त्व बताया गया।, विद्यार्थ्यांऔने बड़े उत्साह से उपक्रम में हिस्सा लिया। प्राथमिक छात्रों ने पालकां के सामने सुडोकू सादर किया।, जिसकी प्रेक्षकोने स्वागत किया। स्पर्धा का परीक्षण निल डोंगरे सर ने किया। कार्यक्रम सूत्रसंचालन दीपाली ठाकरे ने तो आभार चेतना ने माना। शाला मुख्याध्यापिका शिल्पा चव्हाण ने छात्रों को दिवाली की शुभकामनाएं दी। और विद्यार्थियों के प्रयास के लिए प्रशंशा की। स्कूल के प्रशासकीय अधिकारी प्रदीप जोशी और शालेय समन्वयक संतोषी बैस ने विद्यार्थियों को पर्यावरणपूरक दिवाली मनाने का आवाहन किया।पूर्व प्राथमिक स्कूल के विद्यार्थ्यांओने मां लक्ष्मी के प्रेम का प्रतीक सुंदर दिए बनाए। संपूर्ण शिक्षक व शिक्षकेतर कर्मचारियोके सहयोग से उत्सव यशस्वी हुआ।