महाराष्ट्र राज्य लालबावटा शेतमजुर युनियन की ओर से जिलाध्यक्ष शेखर कनौजिया के नेत्वव व बाबुराव राउत की अध्यक्षता में उप विभागीय कार्यालय देवरी में धरणा प्रदर्शन किया गया तथा उप विभागीय अधिकारी अनमोल सागर व तहसीलदार अनिल पवार को ज्ञापन अतिक्रमणधारकों को तत्काल पट्टे देने की मांग करते हुए व्यक्त किया गया कि 20 मई 2022 के धरणा आंदोलन में अतिक्रमण अतिक्रमण के मुद्दे पर ज्ञापन सौंपा गया था उसे वन विभाग को जीपीएस के लिए भेजा जाना था अगर ऐसा नहीं किया गया तो उसे तत्काल भेजने इसके साथ ही वन व राजस्व भूमि पर अतिक्रमण के प्रकरणों को लेने से इनकार किये बिना उन्हें स्वीकार कर इन सभी अतिक्रमणकारियों को मालकी हक्क के पट्टे देने, देवरी और सलाई/शांतिनगर (शेडेपार ग्राम पं. के तहत) बेघर लोगों ने भूखंडों पर घर बनाए हैं। और 30 से 40 साल से वहां रह रहे हैं उन्हें मालिकाना हक देने, पहनं. 4 के तलाटी एम. एस. मेंढे ने मौजा सालेगांव पो लोहारा के प्रति अतिक्रमधारक से दंड के नाम पर एक हजार रु. लिए और भी मेरे पास रसीद नहीं है, 3-4 दिनों के बाद देंगे ऐसा बताया लेकिन 7 माह बित जाने के बाद भ्ज्ञी सरकारी जुर्माने की रसीद नहीं दी गई. जिससे उसे तत्काल निलंबित कर संबंधितों को रसीद देने, जिलाधीश कार्यालय द्वारा पिछले माह 3,867 अतिक्रमण धारकों पट्टे मिलने की सूची घोषित की गई इसके अनुसार तहसील में कितने अतिक्रमण धारकों को पट्टे मिले, इसकी सूची संगठना को देने, ग्राम पंचायत शेडेपर अंतर्गत ग्राम शांतिनगर (सालई) अंजनाबाई कोराम की जमीन फेरफार प्रक्रिया नहीं हुई तो उसे पुरा करने, प्रति माह निराधारों को मानधन देने, वृद्धावस्था, श्रावणबल, इंदिरा गांधी, संजय गांधी योजना के लाभार्थियों को 5000 रु मानधन देने, प्रधानमंत्री घरकुल योजना के तहत 5 माह से किस्त नहीं मिली उसे तत्काल देने, खेत मजदूरों को प्रत्येक कार्ड पर 50 किलो खाद्यान्न वितरित करने की मांग की गई. शामराव पंधराम, गजानन राउत, किसन ठाकरे, दसाराम शहारे, मंसाराम शाहारे, पुष्पा कोसरे, लहुजी मडावी, राधेश्याम इडपाते, गुलाब नेताम, आनंदराव मडकाम, कैलास मडामे, बाबुलाल नेवारे, दुलाराम खोब्रागडे आदि उपस्थित थे।