माली समुदाय को संगठित करने के लिए सावता परिषद का गठन किया गया है। नागपुर जिलाध्यक्ष शुभम राउत ने माली समुदाय के युवाओं से माली समुदाय के इस राज्यव्यापी, सक्रिय संगठन से जुड़ने की अपील की. सावता परिषद के संस्थापक अध्यक्ष कल्याणराव अखाड़े के मार्गदर्शन में संपर्क अभियान के तहत नागपुर जिला कार्यकारिणी की बैठक कोटेश्वर सभागार, कोटेश्वर देवस्थान नगरधन में संपन्न हुई. जिलाध्यक्ष शुभम राउत की अध्यक्षता में हुई बैठक में नए पदाधिकारियों का चुनाव किया गया। नागपुर जिले में समुदाय के सदस्यों ने सावता परिषद का एक मजबूत संगठन बनाने का निर्णय लिया। इस अवसर पर रामटेक तालुका के अध्यक्ष चैतन्य कडुकर, उपाध्यक्ष पवन नागरीकर उपस्थित थे। सुरेश नागरीकर, नीरज कडुकर, परसराम गायधने, शुभम नन्दरधने, दुलीचंद आंबेकर, मंगेश सावरकर, रोहित सावरकर, आकाश नागरीकर, अविनाश नागरीकर, हिमांशु गायधने, शरद नागरीकर, शुभम माहुले, पवन बंदनवार, अमन नागरीकर, अभिषेक गोटेफोडे,राहुल गायधने , रोशन गायधने, तनु गायधाने, पीयूष गायधने,रोहित सायरे, आयुष अन्नपूर्णे, योगेश नागरीकर, अक्षय लांजेवार ने कड़ी मेहनत की।