नागपुर में कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर, पटाखे और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के नये अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे के बनने पर देशभर में जश्न का माहौल है. वहीं, देशभर में कार्यकर्ता एक-दूसरे को बधाई देने में लगे हुए है. कांग्रेस अध्यक्ष पद चुनाव में मल्लिकार्जुन खड़गे के भारी मतों से निर्वाचित होने के बाद नागपुर में संविधान चौक पर जिले के आमदार और पूर्व पालक मंत्री डॉ. नितीन राउत के मार्गदर्शन में धूम-धाम से सभी कांग्रेस कार्यकर्ताओं को मिठाई खिलाकर, पटाखे और आतिशबाजी के साथ जश्न मनाया गया। इस खुशी के माहौल में मनपा के पूर्व विरोधी पक्ष नेता तानाजी वनवे, सेवादल के राष्ट्रीय संघटक कृष्ण कुमार पांडे, राष्ट्रीय सचिव अजित सिंह, नगरसेवक किशोर जिचकार, दिनेश यादव, परसराम मानवटर, दीपक खोब्रागडे, आशिफ शेख, इरशाद शेख, रिज़वान बेग, अनिरुद्ध पांडे, नीलेश खोब्रागडे, बेदी ताई गौरिकर, विजयालक्ष्मी हज़ारे, कल्पना द्रोनकर, प्रणय सिंह ठाकुर, शिलज पांडे, दानिश अली, बाबा वकील, रौनक नंदगावे, उज्जवल खपरदे, विद्यासागर त्रिपाठी, जानुल ओवेश, हर्ष बर्डे, पियूष सोनकुसरे, सुभाजित कुंडू, क्षितिज साखरे, आरोन कोचढ़े, दयाशंकर शाहू, चेतन मेश्राम, सौरभ कालमेघ, रॉयल गेड़ाम, राजरातन रामटेके, विजय बाबरे, अमित भोंगाड़े, प्रवीण अगर, निज़ाम अंसारी, ज्योति गोलाइट, अंजू बावने, शारदा रामटेके, सावित्री राउत, सिंधु उइके, ज्योति पंतवने, प्रणाली गावंडे, रजनीगंधा वाघमारे, सिंधु चरबे के साथ सबने एक दूसरे को बधाई दी और कांग्रेस पार्टी को नया अध्यक्ष मिलने पर पूरे नागपुर में जश्न और खुशी का माहौल बना हुआ है।