पारशिवनी पंचायत समिति के सभापति एव उपसभापति चुनाव में कांग्रेस पार्टी के मंगला उमराव निबोने सभापति पद पर बिनविरोध चुनी गई वही पार्शिवनी पंचायत समिति उप सभापति पद पर कुमारी करुणा भोवते निर्विरोध चुनी गई। सुबह से ही पंचायत समिति सभागार में पंचायत समिति सभापति व उपसभापति का चुनाव के लिए मंगला उमरा निंबू ने ने सभापति पद के लिए नामांकन प्रस्तुत किया था। वही उपसभापति पद के लिए करुणा भोवते ने नामाकंन प्दाखील किया था। जबकि पारसीवनी पंचायत समिति पर कांग्रेस पहले से ही कांग्रेस का कब्जा था। दोपहर 3:00 बजे सभापति व उपसभापति चुनाव की प्रक्रिया प्रारंभ हुई जिसमें मंगला उमराव निंबोने, को निर्विरोध सभापति पद पर चुना गया। वहीं चुनाव होते को उपसभापति पद पर निर्विरोध चुना गया उपसभापति के लिए नामांकन कुमारी करुणा भोवते निमाकंन ने दाखिल किया था। जहां करुणा भोवते निर्विरोध उपसभापति पद पर चुनी गई।चुनाव अधिकारी तहसीलदार प्रशांत सांगडे, पंचायत समिति गटविकास अधिकारी सुभाष जाधव ने चुनाव प्रक्रिया मैं भाग लिया। चुनाव शांतिपूर्वक संपन्न रहा।
इस मौके पर सभापति और उपसभापति ने कांग्रेस नेता सुनील बाबू केदार, जिला अध्यक्ष माजी मंत्री राजेंद्र मुलक, जिला परिषद अध्यक्ष रश्मि बर्वे का आभार माना।चुनाव के पश्चात कांग्रेस कर्ताओं ने जश्न मनाते हुये नवनियुक्त सभापति व उपसभापति का हाल-चाल सेव फल और पुष्पगुच्छ देकर स्वागत किया जहां भारी आतिशबाजी की गई। इस मौके पर कांग्रेस के वरिष्ठ कार्यकर्ता श्रीधर झाड़े ,तालुका कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष दयाराम भोयर, जिला परिषद सदस्य अर्चना भोयर, जिला परिषद सदस्य राजू भाऊ कुसुमबे, पूर्व सभापति सुखराम लचछोरे, भागवत गोम काले, जीवनंद चौहान, सीताराम भारद्वाज, विरेंद्र गजभिए,
दीपक भोयर, उमराव निबोंने, दीपक वर्मा, प्रेम कुसुंबे ,पुरुषोत्तम जंजाल, किशोर निबोंने, अनिकेत निबोंने,तथा बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता मौजुद थे।