पारशिवनी तहसील की टेकाडी ग्राम पंचायत चुनाव में मतदाता सुची प्रकाशन होने के साथ ही चुनावी अधिसुचना को लेकर कायस लगाए जाने लगे हैं, जिसमें टेकाडी कोयला खदान ग्रापं अंर्तगत आने वाले वार्ड क्रमांक 1 में प्रारंभिक जानकारी के अनुसार तिकोने संघर्ष के आसार दिखाई दे रहें हैं. टेकाडी कोयला खदान वार्ड क्रमांक 1 में पिछले 2 चुनावों पर नजर डालने पर पता चलता हैं,कि यहां के मतदाता परिवर्तन वादी रहें हैं.इस वार्ड में 2012 में कांग्रेस समर्थित शक्ती धनंजय सिंह के द्वारा पुष्पकंचन बाबुलाल राऊत तथा आरती इनवाते के साथ प्रचंड जीत हासिल की थी. इस चुनाव में शक्ती सिंह के द्वारा 400 से अधिक मत लेकर जिप सदस्य शिवकुमार यादव समर्थक शाकिर सिद्दीकी को एक बडे अंतर से हाराया था. इस चुनाव में शक्ती सिंह के साथ आरती इनवाते एवं पुष्पकंचन राऊत ने भी जीत हासिल की थी. जबकि शाकिर सिद्दीकी के साथ आशा राऊत एवं अल्का सिंद्वु धुर्वे को हार का सामना करना पडा था. जबकि 2017 के ग्रापं चुनाव में शक्ती सिंह के द्वारा भाजपा का दामन थाम कर चुनाव लडा गया, जिसमें शक्ती सिंह के साथ विष्णु बाबुलाल राऊत एवं मीनाक्षी सुरेंद्र बुधे सहयोगी रहें.इस चुनाव में शाकिर सिद्दीकी के साथ रोशन तायडे एवं दलजीत कौर जम्बे ने चुनावी दस्तक दी थी. इस चुनाव में शाकिर सिद्दीकी ने 2012 का हिसाब पूरा कर दिया। तथा शाकिर सिद्दीकी ने 360 से अधिक मत लेकर जहां शक्ती सिंह को हराया, वहीं इस चुनाव में शक्ती सिंह तीसरे नंबर पर सरक गए। क्योंकी दूसरे क्रमांक पर मनीष सिंह ने 301 वोट लेकर सेंकड नंबर पर थे। इस चुनाव में शाकिर सिद्दीकी के साथ दलजीत कौर जम्बे एवं रोशन तायडे ने भी जीत हासिल की। 2012 के चुनाव में जहां आमने-सामने मुकाबला हुआ था। वहीं पर 2017 के चुनाव में तिकोना संघर्ष हुआ था। अब वर्तमान ग्रापं कार्यकारणी का कार्यकाल 20 नंवबर को समाप्त हो रहा हैं। जिसके चलते फिलहाल चुनावी अधिसुचना का इंतजार हो रहा हैं। इस चुनाव में शक्ती सिंह के साथ आरती इनवाते एक अन्य महिला के साथ फिर से वार्ड क्रमांक 1 में अपनी दावेदारी कर सकती। तो साथ में शाकिर सिद्दीकी भी सर्वसाधारण महिला के साथ शिवानी राजू भलावी के साथ चुनावी मैदान में कूदने को तैयार हैं। जबकि तीसरे पैनल को लेकर पूरणप्रताप सिंह भी अपने पैनल की रूप रेखा अभी तय नहीं कर पाए हैं। जिसके कारण हो सकता हैं, कि वार्ड क्रमांक 1 में 2012 की तरह आमने-सामने भी मुकाबला हो सकता हैं.