शहर और परिसर में आए दिनों अवैध कारोबारों से जुड़े गोरखधंदों के मामले किसी न किसी तरह उजागर हो रहे है। इसी कड़ी में बीते सोमवार,10 अक्तूबर को तहसील के बोरी ग्राम अरुणावती बांध परिसर में एक वाहन में लदा देसी शराब का माल बरामद हुआ। दिग्रस पुलीस ने आयशर वाहन क्र एमएच-17 एजी 9778 से उक्त माल जब्त कर लिया है। सूत्रों ने बताया कि, दिग्रस पुलीस को सोमवार को बोरी ग्राम परिसर में उक्त आयशर वाहन संदेहास्पद स्थिति में खड़ा नजर आया । प्रार्थमिक जानकारी के अनुसार आयशर वाहन से 117 बॉक्स अवैध देसी शराब बरामद हुई। बताया जाता है कि बरामद शराब की अंदाजन कीमत 4 लाख 9 हजार 500 रुपये है वहीं आयशर वाहन की 5 लाख मानी जाए तो कुल मिलाकर 9 लाख 9 हजार 500 रुपयों का माल जब्त हुआ है। अज्ञात वाहन चालक के खिलाफ धारा 65 ई महाराष्ट्र दारूबंदी अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है।उपरोक्त अवैध देसी शराब की बरामदगी के मामले में सूत्रों ने बताया कि उक्त कारवाई में पकड़ा गया माल काफी बड़ी तादाद में था, वहीं शराब के इस माल के साथ जारी किए जाने वाली रसीद याने (टीपी/बिल) पर एक्साइज विभाग की कोई मुहर लगी हुई नही थी। ऐसे में उक्त वाहन में लाखों रुपयों के अवैध देसी शराब थी ऐसे में उक्त कार्रवाई को लेकर दिग्रस पुलीस की कार्रवाई भी संदेह के घेरे होने की चर्चा शहर भर में छिड़ गई है।