स्थानीय उपजिला अस्पताल मे दी जाने वाली सुविधा औंर भौगोलीक परिस्थिती को ध्यान मे लेके, इस रुग्णालय का दर्जा बढाके 400 बेड की श्रेणीवर्धन कें लिये किये जाने की मांग के लिये काँग्रेस के किसान सेल जिला अधक्ष प्रविन उपासे ने आज 12 अक्तुबर को स्थानीय उपविभागीय कार्यालयपर मोर्चा निकाल कर औंर ज्ञापन देकर मांग की गई. उपजिला अस्पताल ये नागपूर-हैद्राबाद इस राष्ट्रीय महामार्ग पर है। वर्धा, चंद्रपूर, यवतमाल व नागपुर इस चार जिले के सीमा पर है। इस राष्ट्रीय महामार्ग पर हररोज दुर्घटना होती है। इस अस्पताल में कोई भी अत्याधुनिक सोयी सुविधा उपलब्ध ना होने और तज्ञ डॉक्तर ना होने से गंभीर रुग्ण को नागपूर, सेवाग्राम यहा जाना पड़ता है। उपजिला अस्पताल से 45 की.मी.अंतर पर कही पर भी जिला अस्पताल ना होने से इस रुग्णालय का श्रेणीवर्धन करना अत्यावश्यक है। अस्पताल का श्रेणीवर्धन का प्रस्ताव मंत्रालय में पड़ा है। सरकारने त्वरित इस प्रस्ताव को मंजुरी देने की मांग प्रवीण उपासे ने मोर्चा निकल कर की है। ये मांग मान्य न होने पर तीव्र आंदोलन करने का इशारा ज्ञापन में किया गया है।