नागपुर जिला कांग्रेस अध्यक्ष तथा पूर्व राज्य मंत्री राजेंद्र मुलक के खिलाफ उमरेड भाजपा कार्यकर्ता द्वारा आक्षेपार्ह पोस्ट करने के विरोध में जिले के सभी पुलिस थानों में शिकायत दर्ज की गई है. इसी कड़ी में आज भिवापुर तहसील कांग्रेस कार्यकर्ताओ ने भी पुलिस में शिकायत दर्ज की. शिकायत के अनुसार उमरेड तहसील स्थित सिर्सी ग्राम सरपंच के खिलाफ हुई शिकायत में सरपंच को पद से बेदखल कर दिया गया. उक्त अख़बार की खबर पर उमरेड निवासी भाजपा कार्यकर्ता मुकेश मुदगल ने राजेंंद्र मूलक के खिलाफ व्यक्तिगत तौर पर आक्षेपार्ह टिपणी की. तथा पोस्ट वायरल करने से कांग्रेस कार्यकर्ताओ में भीषण रोष व्याप्त हो गया है. इसी के चलते आज तहसील युकां अध्यक्ष चेतन पडोले, सभापति ममता शेंडे, पंस सदस्य राहुल मसराम, पूर्व सभापति कुंदा कंगाले, मंजूषा समर्थ, लव जनबंधु, दिलीप गुप्ता आदि ने भिवापुर पुलिस में शिकायत दर्ज की. यंहा ये बतादे की, अभी डेढ़ माह पूर्व ही मुकेश मुदगल के खिलाफ उमरेड पुलिस में आक्षेपार्ह पोस्ट मामला दर्ज हुआ. उक्त मामले में जेल भी हो चुकी है. साथ ही उमरेड शहराध्यक्ष पद से छह साल के लिए निलंबित कर दिया गया है.