ग्राम पंचायत चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं की मतदाता सुची का प्रकाशन कल पारशिवनी स्थित तहसील कार्यालय में होने जा रहा हैं,जिसमें मतदाताओं के द्वारा आक्षेप आदि के लिए चुनाव आयोग की ओर से 5 दिन का समय दिया गया हैं. पारशिवनी तहसील की कुल 22 ग्राम पंचायतों के चुनाव आने वाले कुछ माह में होने जा रहें हैं.इस चुनाव में मतदान करने वाले मतदाताओं की मतदाता सुची का प्रकाशन तहसील कार्यालय में दिनांक 13 अक्टुबर को होने जा रहा हैं.इस मतदाता सूची में विधानसभा में प्रयुक्त मतदाता सुची का प्रयोग किया जाएगा.इस मतदाता सुची की कालावधी 31 मई 2022 तक मानी जाएगी. मतदाता सुची प्रकाशित होने के बाद 13 अक्टुबर से 18 अक्टुबर 2022 तक इस मतदाता सुची में अपत्ती दर्ज कराई जा सकती हैं. मतदाता सुची में दर्ज आपत्ती का निराकरण होने के बाद शुक्रवार दिनांक 21 अक्टुबर 2022 को मतदाता सुची का अंतिम प्रकाशन किया जाएगा. ज्ञात हो की मतदाता सुची का प्रकाशन होने के बाद ग्राम पंचायत चुनाव की प्रक्रिया में तेजी आने की संभावना हैं. ज्ञात हो की पारशिवनी तहसील की कुल 51 ग्राम पंचायतों में 22 ग्राम पंचायतों के चुनाव आने वाले माह में होना हैं, जिसमें कांद्री ग्राम पंचायत चुनाव को लेकर भ्रम की स्थिती बनी हुई हैं, क्योंकी कांद्री ग्राम पंचायत को लेकर नगर पंचायत बनने की अधिसूचना कभी भी जारी की जा सकती हैं, क्योंकी विधायक एड. आशिष जायसवाल के नेतृत्व में कांद्री के नागरिकों का एक गुट मुंबई में अंगद की तरह पैर जमाए बैठा हैं. जिसमें कांद्री में ग्रापं चुनाव होने की संभावना कम ही दिखाई दे रही हैं. जबकि बडी ग्राम पंचायत में सुमार टेकाडी ग्राम पंचायत में चुनावी गतिविधियां तेज हो गई हैं,बजिसमें पूर्व सरपंच जितेंद्र चौहान अपने पैनल के साथ वार्ड नंबर 6 में दावेदारी को तैयार हैं, उनके पैनल में एक महिला सहित एक एससी पुरूष रखा गया हैं, इसी क्रम में पूर्व उपसरपंच ऋषी महादेव नगरकर सहित पूर्व ग्रापं सदस्य शक्ती सिंह, अजय सिंह, त्रिभुवन सिंह, बिरेंद्र सिंह, मन्नु सिंह, उदयसिंह चौहान, जयप्रकाश वर्मा, विष्णु राऊत, शाकिर सिद्दीकी, आशा राऊत, दलजीत कौर जम्बे, चंदनसिंह जम्बे, भूपेंद्र सिंह,सूरज गंगराज, गुफरान सिद्दीकी,अबरार अंसारी, पृथ्वीराज मेश्राम, अरूण सुर्यवंसी, संतोष सरणकर, संतोष ददन चौहान आदि के द्वारा ग्रापं सदस्य के रूप में चुनावी मैदान में कूदने की तैयारी हैं. जबकि सरपंच पद के लिए फिलहाल राजू भलावी एवं विनोद इनवाते के नाम की चर्चा जोरो पर हैं.