पाटनसावंगी के नजदीक वाकी के ताजुद्दीन बाबा दरगाह में कोजागिरी पूर्णिमा उत्सव का आयोजन किया गया था। बताया जा रहा है कि ताजुद्दीन बाबा जब वाकी शरीफ में थे तभी से अब तक कोजागिरी पूर्णिमा पर्व धूमधाम से मनाते। हर साल की तरह इस साल भी कोजागिरी उत्सव बड़े हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। उपरांत सौ-देंढ सौ लीटर दूध की बासुंदी प्रसाद का लाभ हजारों भाविको ने उठाया। कार्यक्रम का आयोजन वाकी ट्रस्ट के अध्यक्ष प्रभाकर डाहाके, ज्ञानेश्वर डाहाके के परिवार ने किया। कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए वाकी दरबार के सभी पदाधिकारी ट्रस्टी एवं स्वयंसेवकों ने अधिक परिश्रम लिया।