अश्विन पूर्णिमा पर बुद्ध विहार, सिद्धार्थ कॉलोनी, कन्हान में बुद्धिस्ट वेलफेअर सोसायटी कन्हान के अध्यक्ष एवं धम्मगुरु भदंत आर्य नागार्जुन सुरेई ससाई इनके नेतृत्व में रविवार 9 अक्टूबर को वर्षावास समापन के उपलक्ष में महा परित्राण पाठ का कार्यक्रम संपन्न हुआ. इस कार्यक्रम का आयोजन बुद्धिस्ट वेलफेयर सोसायटी, कन्हान तथा बुद्धिस्ट उपासक उपासिका एवं कन्हान परिक्षेत्र के बौद्ध अनुयाई द्वारा आयोजित किया गया। धम्मगुरु के प्रवचन पश्चात सभी भिक्षुओं को चिवर दान एवं भोजन दिया गया। कन्हान बुद्ध विहार के भदंत आर्य के. सी एस. लामा महाथेरो द्वारा वर्षावास के दौरान बुद्ध और धम्म का पठन किया गया. वर्षावास समापन पर भव्य भोजनदान हुआ जिसका कन्हान के सभी जनता ने आस्वाद लिया। इस पावन कार्य में कन्हान परिक्षेत्र के बौद्ध अनुयाई वर्षावास का समापन कर शांति व बौद्ध धम्म का महत्वपूर्ण संदेश प्रदान किया। इस कार्यक्रम मे प्रमुख उपस्थिती बुद्धिस्ट वेलफेयर सोसायटी, कन्हान के सरचिटणीस विनायक वाघधरे, कार्याध्यक्ष भगवान नितनवरे, वरिष्ठ भीमशक्ती के नेते कैलास बोरकर,नगर परिषद कन्हान पिपरी के नगराध्यक्ष करुणाताई आष्टनकर, पार्षद कल्पना नितनवरे, अनिता पाटील, संगीता खोब्रागडे,
सोसायटी के कोषाध्यक्ष चरण मोटघरे, सहसचिव शालू गजभिये, सदस्य दौलतराव ढोके, सुदाम नितनवरे, शैलेश माटे, आनंद चांईदे, उपासक उपासिका एवं कन्हान परिक्षेत्र के बौद्ध अनुयाई उपस्थित थेम कार्यक्रम के सफलतार्थ पुनम उके, अतुल गजभिये,पुंडलिक मानवटकर, रमेश गजभिये, सूर्यभान ढोके, जयदेव फुलझले, कमलाकर राऊत, केशव मेश्राम, भोजराज बनसोड, शिवशंकर भिवगडे, राजेंद्र फुलझले, तुलसीदास गजभिये, अभिजीत चांदुरकर, शीला मानवटकर, सिंधू वाघमारे, लता मंडपे, दुर्गा मोटघरे, पिंकी मेश्राम,सुषमा बारमाटे, लीला बेलेकर, अर्चना चव्हाण, कल्पना फुलझले, दुर्गा गजभिये, फुलवंता उके, एवं बौद्ध अनुयाईयों ने अथक प्रयत्न किया।