कांद्री नगर पंचायत बनने की सभी प्रशासनिक औपचारिता पूर्ण होने के साथ ही सोमवार को मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे के द्वारा कांद्री नपं के प्र्रस्ताव में हस्ताक्षर कर दिए गए, जिसके साथ कांद्री नपं को लेकर कभी भी अधिसूचना जारी की जा सकती हैं. कांद्री नगर पंचायत बनने को लेकर सर्वप्रथम कांद्री के मनोज पोटभरे के द्वारा मांग उठाई गई थी, जिसके साथ ही इस मांग को लेकर समय समय पर प्रशासनिक संर्घष के साथ मामला 2022 तक पहुंचा, जिसमें मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे की सरकार आने के बाद विधायक एड. आशिष जायसवाल एवं भाजपा प्रदेशाध्यक्षा चंद्रशेखर बावनकुले के द्वारा कांद्री नपं बनाने को लेकर विशेष प्रयास किया गया. ज्ञात हो की कांद्री नपं बनने को लेकर सबसे ज्यादा प्रयास सिंतबर-अक्टुबर माह में किए गए. इसी प्रयास को लेकर भाजपा तालुका अध्यक्ष अतुल हजारे, सामजिक कार्यकर्ता मनोज पोटभरे, भाजपा जेष्ठ कार्यकर्ता अजय शेंदरे विधायक एड आशिष जायसवाल के नेतृत्व में सोमवार को मुंबई पहुंचे, जहां पर विधायक एड. आशिष जायसवाल कांद्री नगर पंचायत की फाईल खुद एक टेबल से दूसरे टेबल पहुंचाते नजर आए. सभी प्रशासनिक प्रक्रिया पूर्ण होने के साथ ही मुख्यमंत्री के द्वारा कांद्री नपं के प्रस्ताव में हस्ताक्षर कर देने के बाद ही अधिसुचना को लेकर प्रस्ताव संबंधित विभाग को भेज दिया गया हैं, जिसमें सुत्रों की माने तो गुरूवार या शुक्रवार को कांद्री नपं को लेकर अधिसुचना जारी की जा सकती हैं. ज्ञात हो की कांद्री नपं की अधिसुचना जारी होने के साथ ही 13 सिंतबर को कांद्री ग्रापं की मतदाता सुची जारी होने की प्रक्रिया अब निरस्त मानी जाएगी.जबकि अधिसूचना जारी होने के कुछ दिन बाद ही कांद्री नपं में प्रशासक नियुक्त हो जाएगा, जिसमें प्रशासन के द्वारा प्रभाग रचना से लेकर मतदाता सुची सहित अन्य प्रक्रिया पूर्ण की जाएगी.ज्ञात हो की कांद्री नपं का गठन होने के बाद सबसे पहला प्रशासक कौन होगा,इसकों लेकर भी नागरिकों की उत्सुकता बनी रहेंगी.