इस वर्ष ईद मिलाद उन-नबी 09 अक्टूबर को मनाई गयी. यहां के सभी मुसलमान भाईओं द्वारा काफी जोर-शोर और पूरे एहतराम के साथ यह त्योहार मनाया गया.
ईद मिलाद-उन-नबी का त्योहार कोंढाली क्षेत्र के कोंढाली- शिरमी-कचारी सावंगा, बाजारगाँव-शिवा में विषेश उत्साह के साथ मनाया गया। यहां के मश्जिदों पर विगत सप्ताह पुर्व ही रोशीनाई कि गयी. गली मोहल्ले, तथा मुख्य मार्ग के संघ ही राज़मार्ग के सेवा मार्ग पर पताकाओं तथा जगह जग़ह गेट स्वागत लगाकर इद-मिलाद- उन-नबी धर्मौत्सव का स्वागत किया गया। ईद मिलाद-उन-नबी के अवसर पर पैगंबर हजरत मोहम्मद साहब के जन्मदिन के रूप में इस दिन उनके सम्मान में यहां के चारो मश्जिद क्षेत्र से यांहा के जामा मश्ज़िद में सभी बालक- युवा-तथा जेष्ठ सदस्य (आबालवृद्ध) एकत्रित होकर नारे-तकबीर- अल्लाहहो अकबर तथा हुजूर का दामन कभी नही छोडेंगे के जय घोष के साथभव्य जुलूस निकाला गया. यह जुलूस कोंढाली यहां के जामा मश्ज़िद से मुख्य बाजारचौक, टाका देवस्थान, ग्रामपंचायत, होते हुऐ सनिचरा पेठ, झेंडाचौक, ठवलेपुरा,
विठ्ठल मंदिर, राम मंदिर, जैन मंदिर, राऊतपूरा, एफ सी चौक, उमाठे नगर, राम नगर, पुलिस स्टेशन मार्ग दाना गंज, चांदणी चौक, बस स्टेशन होता हुआ विकास नगर एवं शिरमी क्षेत्र तक भव्य जुलूस निकाला गया। भव्य जुलूस में शामिल सभी का यहां के सभी धार्मिक, सामाजिक, राजनैतिक, व्यापारी, वाहन चालक-मालक संगठनाओं तथा नागरिको द्वाराजगह-जगह सत्कार किया गया। साथ ही सभी संंघटणो द्वारा जगह जगह-जगह फल, दुध काफी, क्रिस्पी वेज,मेथीकांन टिक्का,आईस्क्रीम, चना पोहा, शितल जल वितरण के बड़े आयोजन भी किए गये। वैश्विक महामारी कोविड के ढाई वर्षे के बाद इस वर्ष यहां के जामा मश्ज़िद, शनिचरा, शिरमी (सायखोड) के मौलवी तथा चारो मश्ज़िद कमेटीयों पदाधिकारी तथा सदस्यों के प्रमुखता में लंगर (प्रासाद वितरण)का आयोजन किया गया था। इस दिन शाम से ही जश्न की शुरूवात हुई बालकों तथा युवाओं में भारी उत्साह दिखा. कोंढाली पुलीस स्टेशन के थानेदार पंकज वाघोडे के मार्गदर्शन में ईद-मिलाद- उन नबी के धर्मोत्सव के अवस पर कोंढाली थाना क्षेत्र में कडा बंदोबस्त लगाया गया था.