मरकजी सिरतुन्नबी सोसायटी की ओर से रविवार को जश्न ईद मिलादुन्नबी के मौके पर मौलाना मोहम्मद अली गंज मैदान से सुबह भव्य जुलूस निकाला गया। जुलूस में ‘नारा-ए-तकबीर अल्लाहो अकबर’, ‘नारा-ए-रिसालत या रसूल अल्लाह’ तथा ‘गौस का दामन हम नहीं छोडेंगे’ आदि नारों से शहर के मार्ग गूंज उठे। मौलाना मोहम्मद अली जौहर मंच से पूर्व मंत्री सुनीलबाबू केदार, पूर्व जिप अध्यक्ष सुरेश भोयर, विधायक टेकचंद सावरकर के हाथों हरि झंडी दिखाकर जुलूस का शुभारंभ किया गया। इस अवसर पर पूर्व नगराध्यक्ष मो. शाहजहा शफाअत, अजय अग्रवाल, पूर्व न.प. उपाध्यक्ष अहफाज अहमद, परवेज सिद्दीकी, शकुर नागानी, रतनलाल बरबटे, इकबाल अहमद, अश्फाक कुरैशी, नियाज अहमद, अजय कदम, नौशाद सिद्दीकी, सोसायटी के अध्यक्ष हाजी मो. हनीफ अशरफी (जलाली बाबा), महासचिव मो. युसूफ इकबाल कुरैशी, सहसचिव नूर मोहम्मद नूरी, संयोजक नियाज कुरैशी, अकरम याकूब शेख, हाजी नासिर भाटी, मो. जाफर अलीमुद्दीन तंवर, फारूक शब्बीर, राजेश खानवाणी आदि उपस्थित थे।
यह जुलूस गोयल टाकीज रोड, तम्बाकु ओली, जामा मस्जिद, गुजरी बाजार, इकबाल चौक, लाल मदरसा, वारिसपुरा, गालिब रोड, फुटाना ओली, बडी मस्जिद, नया बाजार, पिली हवेली, हकीम नूर मोहम्मद दवाखाना रोड, कोलसाटाल, भाजीमंडी, राईन चौक, कुरैश नगर, मदन चौक, मंजूशीजी रोड, कादर झंडा मस्जिद, मच्छीपुल, मीर नियाज अली रोड, मेन रोड, जुना पुलिस स्टेशन चौक हो हुए हुसैनाबाद पहुचा। जहां बहुउद्देशीय संस्था जाफरी फाउंडेशन की ओर से जुलूस का भव्य स्वागत किया गया। मोटर स्टैंड चौक, जयस्तंभ चौक, लकडगंज, भोईलाइन सूफी नगर, इस्माईलपुरा, नईमुद्दीन रोड होते हुए जुलूस वापस मोहम्मद अली जौहर मंच पहंुचा। जहां सलातो सलाम और दुआ हुई। पश्चात गांधी चौक पर लंगर का कार्यक्रम हुआ। सभी प्रमुख चौराहों पर जुलूस का भव्य स्वागत फूलों से किया गया तथा नाश्ता, शरबत, फल, खीर, बंुदी, खजूर, आइस्क्रीम, शीतपेय आदि का वितरण जगह-जगह किया गया। जुलूस के स्वागत हेतु शहर के विभिन्न इलाकों में स्वागतद्वार, झंडों एवं हरि झंडी, आकर्षक रौशनाई से जुलूस मार्ग शोभाएमान थे। शहर में जगह-जगह हिंदु भाईयों भी कंधे से कंधा मिलाकर अपने मुस्लिम भाईयों के जश्ने ईद मिलादुन्नबी में शामिल होकर एकता तथा भाईचारे की मिसाल पेश की। बच्चों से लेकर युवा, बुजुर्गों का इस एेतिहासिक जुलूस में जुनून देखते ही बन रहा था। विभिन्न आकर्षक परिधानों में बच्चे तथा युवा आकर्षण का केंद्र बने हुए थे। सुरक्षा की दृष्टि से डीसीपी सारंग आव्हाड के मार्गदर्शन में जुना पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक राहुल शिरे, नये पुलिस स्टेशन के वरिष्ठ पुलिस निरीक्षक संतोष वैरागडे द्वारा पुलिस का तगडा बंदोबस्त किया गया था।