पंडित जवाहर लाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में एक हुई दुर्घटना में एक बंदर की मौत हो गई,जिसमें स्थानीय युवाओं के द्वारा उस मृत बंदर का अंतिम संस्कार सन्मान के साथ कर अंतिम विदाई दी गई. जवाहरलाल नेहरू चिकित्सालय परिसर में बंदरों की संख्या बडे पैमाने पर होने के कारण जहां इन बंदरों से नागरिकों को परेशानी होती हैं,वहीं पर इन मूक प्र्रणीयों के प्रति नागरिकों का प्यार भी झलकता हैं. इसी क्रम में दुर्घटना में मृत हुए एक बंदर का अंतिम संस्कार बजरंग दल के आयुष यादव की उपस्थिती में किया गया. मृत बंदर को हार फूल के साथ आरती उतार कर अंतिम विदाई दी गई. इस अवसर पर आर्या विश्वकर्मा, दिपक गुप्ता, निखिल गुप्ता, रोहित कश्यप, निशांत कश्यप, प्रशांत कश्यप, कान्हा सिंह, मंथन उंब्रेजकर सहित बजरंग दल के कार्यकर्ता व पदाधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे.