ईद ए मिलाद की पूर्व संध्या पर कादरी ग्रुप ने शुक्रवार को तमाम दिग्रस वासियों के लिए स्वादिष्ट शाकाहारी भोजन (लंगर/महाप्रसाद) वितरण कार्यक्रम का शानदार आयोजन किया।
इस कार्यक्रम में कादरी ग्रुप के बुलावे पर शहर के विभिन्न क्षेत्रों में सक्रिय प्रतिष्ठित लोगों ने खुशी खुशी इस समारोह में उपस्थिति दर्ज की। इस कार्यक्रम में शहर-ए काजी मौलाना अबु जफर, इमाम नूर खा मौलाना, पूर्व नगराध्यक्ष विजय कुमार बंग, भाजपा तहसील अध्यक्ष रविन्द्र अरगड़े, शिवसेना एकनाथ शिंदे गुट के सुधीर देशमुख, शिवसेना उद्धव ठाकरे गुट के वरिष्ठ शिवसैनिक पूनम पटेल, पूर्व उपनागराध्यक्ष जावेद पटेल, उद्धव ठाकरे सेना के युवा नेता अजिंक्य मात्रे, भाजपा पदाधिकारी एड विवेक बनगिनवार, प्रमोद बनगिनवार, शिक्षक मज़हर खान आदि सहित बड़ी संख्या में शहरवासी उपस्थित थे।
इस दौरान कार्यक्रम में शिरकत करने वाले सभी मेहमानों का गुलाब पुष्प और इस्लाम धर्म परिचय पुस्तिका भेट देकर सत्कार किया गया।
मालूम हो कि इस कार्यक्रम में दिग्रस शहर के तमाम हिंदू मुस्लिम आदि सभी समाज बंधुओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लेते हुए भोजन (महाप्रसाद) सहित मीठे तबर्रुक का भी लुत्फ उठाया।
ज्ञात हो कि, बीते 12 सालों से कादरी ग्रुप के युवा निरंतर रूप से ईद-ए-मिलाद के मौके पर शहर की हिंदू मुस्लिम एकता के गौरवशाली नींव को मजबूती दे रहे है। उपरोक्त आयोजन को सफल बनाने के लिए कादरी ग्रुप के युवा पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं ने प्रशंसनीय परिश्रम कर कार्यक्रम को सफल बना कर ईद-ए-मिलाद के उदारता से पूर्ण मानवतावादी उद्देश्य को साकार किया है।