कांद्री ग्राम पंचायत को कांद्री नगर पंचायत में परिवर्तित करने को लेकर जिला परिषद नागपुर एवं जिलाधिकारी नागपुर के द्वारा दिए गए प्रस्ताव को मुंबई मंत्रालय के नगर विकास विभाग के कक्ष अधिकारी को सौप दिया गया हैं,जिसमें कांद्री नपं बनने को लेकर एक और मील का पत्थर पार कर लिया गया. कांद्री ग्राम पंचायत की मांग एवं उस मांग को पुरी करने को लेकर शुरू प्रशासनिक लडाई को लेकर कांद्री नपं का प्रस्ताव एक-एक कदम आगे बढता जा रहा हैं. कांद्री ग्रापं को नपं में परिवर्तित करने को लेकर जिलाधिकारी डा. प्रवीण ईटनकर सहित जिला परिषद सीओं योगेश कुंभेजकर के साथ पंस पारशिवनी के खंड विकास अधिकारी सुभाष जाधव सहित कांद्री ग्रापं के सरपंच बलवंत पडोले, उपसरपंच बबलु बर्वे के द्वारा युद्व स्तर पर प्रशासन के आदेश अनुसार किए गए कार्यो के फलस्वरूप कांद्री ग्रापं नपं बनने की राह पर एक कदम और आगे बढ चुकी हैं. कांद्री ग्रापं को नपं में परिवर्तित करने को लेकर भाजपा अनुजाती जिला उपाध्यक्ष रिकेंश चवरे, भाजपा अनुजाती तहसील अध्यक्ष लिलाधर वर्वे, भाजपा महिला मोर्चो जिला उपाध्यक्ष शालिनी बर्वे, भाजपा प्रचार प्रसिद्वी प्रमुख शैलेश शेंडकी के द्वारा जिलाधिकारी कार्यालय की नगर पालिका शाखा के द्वारा कक्ष अधिकारी नगरविकास विभाग मादाम कामा रोड हुतात्म राजगुरू चौक मुंबई में ले जाकर सोमवार 3 अक्टुबर को सौप दिया गया हैं, इसके साथ ही कांद्री नपं बनने एवं कांद्री ग्रापं चुनाव रद्द होने की पूरी संभावना बढ गई हैं. कांद्री नपं बनने का प्रस्ताव मुंबई पहुंचने के बाद की स्थिती को लेकर सुत्रों ने बताया कि,प्रकरण में मंत्रालय में प्रस्ताव जाने के बाद अब मात्र औपचारिकता ही रह गई हैं, क्योंकी इस प्रस्ताव में अंतिम निर्णय मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को लेना हैं, क्योंकी नगर विकास विभाग का कार्यभार उनके पास ही रखा गया हैं. इस बीच विधि मंडल एवं कैबिनेट आदि की प्रक्रिया से होकर यह प्रस्ताव मुख्यमंत्री के पास पहुंचेगा. ज्ञात हो की कांद्री का नपं बनाने को लेकर रामटेक विधायक एड आशिष जायसवाल, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले का भरपूर राजनितीक सहयोग मिलने के कारण यह कांद्री नपं बनने की राह आसान होती जा रही हैं.