अश्विन नवरात्र पर बजरंग पार्क स्थित शारदा मंडल बजरंग पार्क शारदा मंडल की 131 घट बैठाए गए थे। गुरुवार को घट विसर्जन शोभायात्रा बजरंग पार्क से शारदा चौक, गांधी चौक, कसार ओली, जूनी ओली, मेन रोड होते हुए त्रिवेणी संगम महादेवघाट पहंुचकर मंडल के सभी पदाधिकारियों, सदस्यों तथा असंख्य महिला-पुरुषों की उपस्थिति में महाआरती कर घट तथा ज्वारे नदी में प्रवाहित किए गए। घट विसर्जन शोभायात्रा सफलतार्थ मंडल के संजीव बावनकुले, भोजराव राऊत, विनोद सातपुते, किशोर ठाकरे, गंगाधर साखरकर, राजू घोडमारे, दिनेश बावनकर, बबलू पाटिल, वामनराव देशमुख, देवराव तुप्पट, उमेश बावनकर, रमेश कारेमोरे सहित मंडल के सभी पदाधिकारी व सदस्यों ने परिश्रम किया।