गडचिरोली – चिमुर लोकसभा क्षेत्र के सांसद अशोक नेते की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक पंचायत समिति के सभागृह में सभी विभागों के अधिकारियों की उपस्तिथि में सम्पन्न हुए। तहशील में प्रधानमंत्री आवास योजना, शहर-ग्रामीण प्रायोजित योजना को तहशील में घरकुल योजना के साथ लागू किया गया। केंद्र सरकार की कल्याणकारी योजना के संदर्भ में समीक्षा करते हुए यह योजनाएं आम जनता तक कैसे पहुचाये जाए इसके लिए सुझाव दे। योजनाओं का लाभ आम नागरिक तक पहुचे व जल्द से जल्द जनता के मुद्दे हल किये जायें। बैठक में सभी विभागों के अधिकारी उपस्तिथ थे। संबंधित विभागों के अधिकारियों को अपने अपने विभाग की योजनाओं व अन्य आवश्यक मामलों की जानकारी देने को कहा गया। इस बैठक में सांसद अशोक नेते ने उपस्थित अधिकारियों का मार्गदर्शन किया। इस अवसर पर पूर्व विधायक भेरसिंग नागपुरे, पूर्व विधायक संजय पुराम, पूर्व जिल्हा परिषद अध्यक्ष विजय शिवनकर, पंचायत समिति सभापति राजेन्द्र गौतम, उपसभापति नोहरलाल चौधरी, तहशील अध्यक्ष काशीराम हुकरे, नरेंद्र बाजपेयी, घनश्याम अग्रवाल, राकेश शेंडे, यशवंत मानकर, राजू पटले, मोहिनी निम्बारते, अंजली जामभुलकर,अनिरुद्ध शेंडे आदि पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित थे।।