राज्य में सत्ता परिवर्तन तथा आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कार्यकर्ताओं के द्वारा अपने लिए उचित राजनितीक ठिकाना ढुढने का क्रम शुरू हो गया हैं, इसी क्रम में जुनीकामठी के कांग्र्रेसी कार्यकर्ता सहित टेकाडी सर्कल के शिवसेना कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा में प्रवेश लिया गया. राज्य में सत्ता परिवर्तन हो चुका हैं, तथा आने वाले समय में स्थानीय निकाय चुनाव को लेकर कभी भी अधिसूचना जारी हो सकती हैं, जिसकों लेकर अपने अपने राजनितीक ठिकाने को लेकर अलग अलग पार्टी के कार्यकर्ताओं के द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के समझ भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई. प्रवेश करने वालों में प्रमुख रूप से कांग्रेस युवा विंग के पवन उके, शिवसेना के प्रवीण सिंह उर्फ टीपू सहित बिरेंद्रसिंह चौहान, धमेंद्र राठौर, नितिन केशरवानी, रोशन सिंह चौहान के द्वारा भाजपा प्रदेशाध्यक्ष चंद्रशेखर बावनकुले के कोराडी स्थित कार्यालय में जाकर भाजपा की सदस्यता ग्रहण की गई हैं. इन सभी को भाजपा में प्रवेश दिलाने को लेकर भाजयुमों के जिला उपाध्यक्ष सुरेंद्र बुधे के मार्गदर्शन में भाजपा की सदस्यता दिलाई गई हैं. इस अवसर पर बुधे के द्वारा कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि, वर्तमान समय में देश का नेतृत्व करने की राह देख रहें कुछ नेता जो की लीटर में आटा बेचने की बात करते हैं, तथा समाज विशेष के तृष्टीकरण को लेकर कार्य करते हैं, ऐसे नेताओं से भाजपा लाख गुना अच्छी हैं, जो की सबका साथ, सबका विकास की बात करती हैं। इस अवसर पर भाजपा जिला उपाध्यक्ष शंकर चहांदे, भाजपा ओबीसी मोर्चा जिला उपाध्यक्ष रामभाऊ दिवटे, पूर्व पंस सभापति पारशिवनी हिरालाल गुप्ता, भाजपा तालुका अध्यक्ष अतुल हजारे, रानु शाही, पारश यादव, सौरभ पोटभरे सहित बडी संख्या में स्थानीय नागरिक एवं भाजपा के कार्यकर्ता इस अवसर पर उपस्थित थे।