आजादी की 75 वी सालगीराह तथा राष्ट्रपीता महात्मा गांधीकी जयंती के अवसरपर हर वर्षकी तरह इसवर्ष भी समाजसेवी गोपाल घटे द्वारा भव्य दांडी यात्रा तथा विविध क्षेत्रोके ख्यातीतम समाजसेवीयोका सत्कार आयोजित कीया गया जहा समाजके विविध क्षेत्रो में निस्वार्थ भावसे सेवा प्रदान करने वाले समाजसेवीयोको पुर्व मंत्री सुनील केदारके हाथो मानचिन्ह देकर सन्मानित किया। 2 अक्टूबर 2022 को संपन्न इस भव्य दांडी यात्रा तथा सत्कार समारंभ के साथ ही महाराष्ट्र भुषण प्रबोधनकार पीलगावकर प्रती इंदुरीकर महाराज के कीर्तन का आयोजन कृष्णा काँम्पलेक्स परीसर में किया गया। जहा हजारो भाविको ने इसका लाभ लिया।
राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की जयंती पर होनेवाले इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता क्षेत्रके विधायक तथा महाराष्ट्र राज्यके पुर्व पशुसंवर्धन, दुग्धविकास, क्रीडा तथा युवक कल्याण मंत्री सुनील केदार ने की वही प्रमुख उपस्थिती में मनोहर कुंभारे पुर्व जिलापरिषद उपाध्यक्ष नागपुर, वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. वीजय घटे, शहर काँग्रेस कमेटी अध्यक्ष पवन जैस्वाल, वरिष्ठ अधिवक्ता श्रीकांत पांडे, प्रा.साहेबराव विरखरे, डोमासाव सावजी आदीकी उपस्थिती में संपन्न दांडी यात्रा, सत्कार समारंभ तथा महाराष्ट्र भुषण प्रबोधनकार पिलगावकर प्रती इंदुरीकर महाराज के कीर्तन का लोगो ने लाभ लिया। साथ ही इस अवसर पर सैकड़ों जरुरतमंदो को मान्यवरो के हाथो कंबल वितरित कर समाजसेवी तथा पुर्व नगरउपाध्यक्ष गोपाल घटे व सामाजिक कार्यकर्ता वैशाली घटे ने अपने सामाजिक दाईत्वका परिचय दिया। इस अवसरपर अपने विचार रखते हुँये पुर्व मंत्री सुनील केदार ने गोपाल घटे तथा वैशालीताई घटे की निस्वार्थ सेवाकी प्रशंसा करते हुए कहा की घटे परिवार यह आयोजन पीछले अनेक वर्षोसे करते आरहे है। जीसमे समाज प्रबोधन, समाजसेवीयोका सत्कार तथा जरुरतमंदोको भेट वस्तूये प्रदानकर अपना सामाजिक दाईत्व नीभा रहे है। इनका यह कार्य राष्ट्रपीता महात्मा गांधीके “वैष्णव जनको तेने कहीये रे,पीर पराई जाने रे”इस भजन को चरितार्थ करता है.इस अवसरपर पर बस मै इतना ही कहुँगा की जो दुसरोकी पीडा़ समझकर उन्हे मदत करता है वो ही सच्चा समाजसेवी है।