शहर में नवरात्री महोत्सव में माता रानी की आराधना तथा दांडिया उत्सव की धूम रहती है व माता के भक्तो का हर जगह तांता लगा है। शहर के प्रोफेसर कॉलनी स्थित संत गजानन महाराज मंदिर प्रांगण में गजानन मंदिर महिला समिती द्वारा भव्य गरबे का आयोजन किया गया इस आयोजन मे मंदिर समिती अध्यक्ष डॉ विजय धोटे, डॉ ज्योत्स्ना धोटे के हस्ते माताराणी की प्रतिमा का पूजन कर गरबेकी शुरुवात की गयी इस अवसरपर डॉ. विजय धोटे द्वारा देश की इस अमूल्य सांस्कृतिक धरोहर को संजोने पर मार्गदर्शन किया कार्यक्रम मे प्रमुखता से उपस्थित पुलीस उपनिरीक्षक निशांत फुलेकर ने त्यौहार शांती के साथ मनाने से आपसी संबंध मजबूत होने की बात कही व माता के जयकारो के साथ गरबा महोत्सव की सुरवात की गयी साथही आकर्षक परिधान तथा बेहतरीन गरबा के ताल पर थिरकती महिलाओ ने समा बांधा जीसकी सभी ने सराहना की कार्यक्रम मे पूर्व सरपंच विनोद राऊत, पूर्व नगरसेवक तेजसिंग सावजी, सावनेर तालुका मराठी पत्रकार संघके कार्याध्यक्ष दिपक कटारे प्रमुख रुपसे उपस्थित थे। वही इस भव्य गरबा आयोजन के सफलतार्थ पप्पू पोपली, प्रशांत नाडेकर,प्रफुल मोवाडे, राजेंद्र कुथे,बबलू आवते, पिंटू कालबांडे, प्रवीण नारेकर सहीत मंदिर समीतीके सभी सदस्यगण परिश्रम ले रहे है।