नवरात्रीमे माँ दुर्गा भवानी की आराधना के साथ ही कन्या भोजन का बडा ही महत्व है. 2 अक्टूबर को दुर्गा सप्तमी के दीन तहसील कार्यालय के प्रांगणमे स्थीत शिव भोजन गु्ह मे क्षेत्रकी कन्याओको बुलाकर उनका विधीवत पुजन आदी कर उन्हे स्वादिष्ट भोजन,फल,उपहार आदी देकर कन्याओमे मानो माँ दुर्गाका रुप देखा गया। इस कन्या भोज के अवसरपर शीव भोजन गु्हके संचालक श्रीकांत हजारी, मुन्नाभाऊ हजारी व उनके परिवार द्वारा कन्याभोजमे पधारी सभी कन्याओका विधीवत पुजन कर उन्हे माताराणीकी चुनरी तथा भेटवस्तूये प्रदान की।
कन्याभोज के इस आयोजन को सफल बनाने हेतू शैलेश हजारी अनीता डाखोले नर्मदा सोनेकर अमित डोईजड प्रणय सायरे प्रणय बोंडे रुपेश कमाले फातिमा शेख आदीने सहयोग दिया।