हिंगणघाट-समुद्रपुर-सिंधी विधानसभा क्षेत्र में बीजेपी का लगातार जलवा है.
आज समुद्रपुर तालुका के लाहौरी से कई महिला कार्यकर्ता भाजपा में शामिल हाे गई। 30 सितंबर को विधायक समीर कुणावार द्वारा जनसंपर्क कार्यालय में आयोजित कार्यक्रम में पार्षद श्रीमती सुषमा पंकज बेलेकर के नेतृत्व में लाहौरी की महिलाएं भाजपा के मिशन में विश्वास व्यक्त करते हुए भाजपा में शामिल हुईं. दिपाली जीवन ताकसांडे, जयश्री बंडूजी शंभरकर,करुणा अनिल वाघमारे,रंजना देविदास वाघमारे, रंजना मधुकर कोंबडे, वनिता सुनील वाघमारे, अनिता उमेश कोंबडे, आशा वाल्मीक पाटील ,मंजुषा देवनाथकांबळे, शांताबाई निरंजन थूल , मायाताई रामदास उमरेडकर, रीना रुपेश मुडे, वनिता प्रकाश खाडे, कमला नागोराव ठाकरे, ललिता ज्ञानेश्वर सातपुते, बेबीताई दिलीपराव मडावी, शीला महादेवराव ठाकरे, वनिता गजानन उमरेडकर, प्रभाबाई मोरेश्वर मूडे,वनिता कैलास मडावी आदि भारतीय जनता में शामिल हुईं। कार्यक्रम में समीर कुणावार , पूर्व जिला परिषद सदस्य रोशन चौके, पूर्व महापौर गजानन राउत, पूर्व पार्षद पंकज बेलेकर, आशीष अंड्रस्कर, नगरसेवक विक्की बारेकर, शेषराव तुळणकर, रजत भुरे,राम काले विलास बेलेकर आदि ने कार्यक्रम का समापन किया.