दिग्रस के स्थानीय मूकबधिर विद्यालय में हाल ही में राष्ट्रीय पोषण माह के मौके पर पोषण आहार मार्गदर्शन शिविर किया गया। स्थानिय बा बू कला , ना भ वाणिज्य व बा पा विज्ञान महाविद्यालय के राष्ट्रीय सेवा योजना (एनएसएस) की ओर से उक्त उपक्रम को अमल में लाया गया। युवा तथा खेल मंत्रालय , राष्ट्रीय सेवा योजना संचालनालय नई दिल्ली तथा संत गाडगेबाबा अमरावती विश्वविद्यालय बीके निर्देशानुसार आयोजित इस कार्यक्रम कि अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य प्रा व्ही एल खलतकर ने की। प्रमुख अतिथी के तौर पर मुख्याध्यापिका अनिता कोंबे, प्रमुख वक्ता के तौर पर प्रा डॉ प्रविण चांडक उपस्थित थे। इस मौके पर मान्यवरों ने पोषण आहार तथा इसके महत्व पर मार्गदर्शन किया।
इस मौके पर मुकबधिर विद्यालय के विद्यार्थियों को बिस्किट ,फल आदि आहार का वितरण किया गया। इस कार्यक्रम के औचित्य पर मूकबधिर विद्यालय के विद्यार्थियों ने रंगोली, चित्रकला , नृत्य आदि अनेकाविध कलाविष्कार का प्रदर्शन कर प्रशंसा बटौरी। कार्यक्रम का सूत्रसंचालन राष्ट्रीय सेवा योजना कार्यक्रम अधिकारी प्रा डॉ संजय देवस्थले ने किया वहीं आभार प्रदर्शन एनएसएस के सहायक कार्यक्रम अधिकारी प्रा बिरबाराव मस्के ने किया।
कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए प्रा डॉ राजेश वानखडे , प्रा डॉ मनोज भगत , प्रा डॉ नरेंद्र मनवर , प्रा डॉ संजय मोटे , महिला कार्यक्रम अधिकारी प्रा कु पूजा राऊत , बबलू पटेल सहित राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों ने परिश्रम किया। इस मौके पर मुकबधीर विद्यालय तथा महाविद्यालय के असंख्य विद्यार्थी , शिक्षक , अभिभावक प्रमुखता से उपस्थित थे।