आने वाले अक्टुबर_नवंबर माह में पारशिवनी तहसील की 22 ग्राम पंचायतों के सरपंचों का कार्यकाल समाप्त हो रहा हैं,जिसके बाद आने वाले 20 नवंबर माह के बाद सभी 22 ग्रापं में प्रशासकों की नियुक्ती होने की पूरी संभावना चुनावी पंडितों के द्वारा जताई गई हैं.
नागपुर जिले की कुल 237 ग्राम पंचायतों का कार्यकाल आने वाले अक्टुबरनवंबर माह में समाप्त होने जा रहा हैं.नागपुर जिले की 237 ग्राम पंचायतों में से 22 ग्राम पंचायत पारशिवनी तहसील के अंर्तगत आती हैं. इन 22 ग्राम पंचायतों में प्रमुख रूप से टेकाडी कोयला खदान,कांद्री,गोंडेगांव,जुनी कामठी जैसी बडी ग्राम पंचायतों का समावेश हैं.इन बडी ग्राम पंचायतों में टेकाडी कोयला खदान एवं कांद्री ग्राम पंचायत में वर्तमान समय में सरपंच सहित 18 सदस्यों की कार्यकारणी कार्य कर रही हैं.टेकाडी कोयला खदान में जहां एससी महिला सरपंच कायम हैं,वहीं पर कांद्री में ओबीसी पुरूष कुर्सी पर विराजमान हैं.जबकि आने वाले समय में कांद्री ग्रापं में चुनाव होने की संभावना कम जताई जा रही हैं,क्योंकी कांद्री ग्रापं का नगर पंचायत के रूपातंरण को लेकर अंतिम दौर पर युद्व स्तर पर प्रयास शुरू हैं.जिसमें आने वाले शुक्रवार तक कांद्री ग्रापं की नपं के रूप में अधिसूचना जारी होने की पूरी संभावना जताई जा रही हैं.जिसकी वजह से टेकाडी कोयला खदान ग्रापं पूरे पारशिवनी तहसील में सभी प्रमुख राजनितीक दलों के निशाने पर रहने वाली हैं.आने वाले 20 नवंबर माह के बाद ग्रापं में सरपंच की सभी आर्थिक एवं प्रशासनिक गतिविधियों पर रोक लग जाने के साथ ही ग्रापं में प्रशासकों की नियुक्ती करने को लेकर चुनाव आयोग के द्वारा अधिसुचना जारी कर दी गई हैं.ज्ञात हो की वर्तमान समय तक चुनाव आयोग के द्वारा अंतिम मतदाता सुची जारी नहीं की गई हैं,जिसकों लेकर दशहरे के बाद मतदाता सुची जारी होने की पूरी संभावना हैं,उसके बाद चुनावी अधिसुचना जारी होने की पूरी संभावना हैं,जबकि सोसल मिडिया पर ग्रापं चुनाव जनवरीफरवरी 2023 को लेकर जमकर चैटिंग की जा रही हैं,जिसकों लेकर पारशिवनी तहसीलदार प्रशांत संगोडे के द्वारा संपर्क करने पर उन्होने ने बताया कि,ग्रापं चुनाव को लेकर जनवरी_फरवरी 2022 की तारीख का कोई भी आधार नहीं हैं.