गड्ढों से भरपूर लाख रायजी गांव की बदहाल सड़क को लेकर गांव वालों में एक अरसे से फैला हुआ रोष बुधवार को भीख मांगो आंदोलन के जरिए फुट पड़ा। लाख रायजी गांव के असंख्य नागरिकों ने बुधवार,28 सितंबर की दोपहर को दिग्रस के पुराने पेट्रोल पंप के पास इकट्ठा आकर उपरोक्त बदहाल सड़क के मुद्दे पर भीख मांगो आंदोलन कर प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ बुधवार 28 सितंबर को नाराजी जाहिर की है। इस दौरान भीख मांग कर इकट्ठा की गई राशि को लेकर लोगों ने तहसील कार्यालय का रुख किया,जहां तहसीलदार प्रविण धानोरकर को उक्त समस्या से अवगत कराते हुए,ज्ञापन सौंप कर भीख मांगो आंदोलन कर जमा की गई राशि को निषेध के रूप में राज्य के मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे को भेजने की चेष्टा की गई। मालूम हो,की लाख रायजी गॉंव में उक्त सड़क आरणी रोड सहित दिग्रस शहर से जोड़नेवाली गॉंव की प्रमुख सड़क है। एक तरह से यह सड़क ग्रामीणों के लिए लाइफलाइन का काम करती है,लेकिन इस सड़क पर फैला गड्ढो का जाल राहगीरों के लिए जी का जंजाल बन गया है। इस समस्या के संदर्भ में गांव वालों ने
प्रशासन को बार-बार लिखित आवेदन दिया अपनी समस्याओं से जनप्रतिनिधियों को भी अवगत कराया। लेकिन न तो प्रशासन ने इसकी मरम्मत कराई और न ही जनप्रतिनिधियों ने कोई सूद ली। ऐसे में प्रशासन की उदासीनता और जनप्रतिनिधियों की लापरवाही से तंग आकर लाख रायजी गांव निवासियों ने भीख मांगो आंदोलन कर उपरोक्त बदहाल सड़क की मरम्मत की मांग उठाई इस मौके पर बड़ी संख्या में लाख रायजी निवासी बड़ी संख्या में शामिल रहे।