राम दरबार मंदिर में अश्वनी नवरात्रि के अवसर 40 कलश की घटस्थापना की जाएगी। नवरात्रि पर्व को देखते हुए गरबा महोत्सव का आयोजन किया गया हैं। नौ दिन चलने वाले गरबा कार्यक्रम में प्रतियोगी को विशेष उपहार प्रदान किये जायेंगे। साथ मंदिर में सुबह शाम महा आरती का आयोजन किया गया हैं। राम दरबार मंदिर को आकर्षक रोशनाई से सुशोभित किया गया हैं। मंदिर में रोजाना आरती पूजन अभिषेक के अलावा भजन संध्या की गई है। राम दरबार मंदिर समिति की और से गरबा महोत्सव में हिस्सा लेने की अपील की गई हैं।