जयस्तंभ चौक पर सड़क पर बैठे वृत्तपत्र संघ विक्रेताओं ने नगर परिषद से स्थायी जगह देने की मांग उठाई है। इसमें वृत्तपत्र संघटना कामठी ने मांग की है कि उन्हें स्थायी जगह उपलब्ध करवाई जाए। अध्यक्ष दीपांकर गणविर की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में उन्होंने आरोप लगाया कि नगर परिषद में कोई सहमति नहीं लिया गया। इससे वृत्तपत्र विक्रेताओं को निराश होना पड़ रहा है। यही नहीं बारिश व धूप में काफ़ी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। उन्होंने कहा कि संबंधित उच्चाधिकारियों से मुलाकात कर वृत्तपत्र विक्रेताओं की समस्याओं का जल्द हल करने का प्रयास किया जाएगा। इस मौके पर प्रफुल्ल लूटे, वसीम अख्तर, विलास बांगरे, विशाल मते, निखिलेश डोंगरे, राजेश काटरपवार, देवेंद्र बेहार, सुमंत मेश्राम, सचिन टेभुर्ने आदि प्रमूखता से मौजूद है।