नागपुर जिले के साथ पूर्व विदर्भ में यूनिटी रिआयालिटी उद्योग क्षेत्र में युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने में अग्रसर है। जिस से नागपुर जिले तथा पूर्व विदर्भ में सैकड़ों युवाओं को यूनिट रियलिटी एंड बिल्डर्स के माध्यम से रोजगार प्राप्त हुआ है।इसी को देखते हुए हैं ऑन धीस टाइम मीडिया की ओर से यूनिटी रियलिटीज एंड बिल्डर्स को विदर्भ आइडाॅल 2022 का पुरस्कार देकर नवाजा गया। कला, क्रीडा, शिक्षण, समाज कारण, राजकरण, अर्थ कारण, उद्योजक, पत्रकारिता, वारकरी संप्रदाय, इस क्षेत्र में अभूतपूर्व काम करने वाले चुनिंदा लोगों को इस संस्था की ओर से नागपुर के एक पंचतारा होटल में पुरस्कार वितरित किया गया। इस कार्यक्रम के अध्यक्ष राज्य के वन तथा सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार तथा प्रमुख वक्ता मराठी सिने अभिनेता मकरंद अनासपुरे, शंकर बाबा पापड़ कर प्रमुखता से उपस्थित थे। यूनिटी रिआयालिटी अडॅ बिल्डर्स रवि वर्मा तथा धम्म दिप खोबरागड़े के डायरेक्टर नागपुर शहर तथा पूर्व विदभॅ में शिक्षित युवाओं को अपने कंपनी की ओर से रोजगार देकर रोजगार उपलब्ध करवा रहे हैं। जिसकी वजह से अनेकों परिवार आज खुशहाल जिंदगी जी रहे हैं। यूनिटी रिआयालिटी के माध्यम से अनेकों सामाजिक कार्य कर लोगों के भलाई के लिए काम करने में तत्पर रहती है। नागपुर शहर में स्थित ली मेरिडियन इस होटल में संपन्न हुए विदर्भ कार्य गौरव के अंतर्गत विदर्भ आयडाॅल 2022 का पुरस्कार यूनिटी रियालिटी एंड बिल्डर्स के डायरेक्टर रवि वर्मा तथा धम्मदीप खोबरागडे को देकर सम्मान किया गया। यूनिटी रियलिटीज के माध्यम से समाज सेवा यह शिक्षित बेरोजगार को रोजगार देकर एक देश सेवा का कार्य युवाओं के लिए उपलब्धि हासिल करने का अवसर प्राप्त कर देना एक प्रकार की समाज सेवा यूनिटी रियालिटी की और सै रवि वर्मा तथा धम्म दिप खोबरागड़े की और से निरंतर कि जा रही है। नागपुर शहर और ग्रामीण क्षेत्रों अनेको युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराया जा रहा है। जो सराहनीय है। इस तरह का गौरव उदगार वन व सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार ने इस अवसर पर कही। विदर्भ में अच्छा काम करने वाले लोगों का मनोबल बढ़ाया जाए, वही उनकी तारीफ की जाए, उन्हें उत्साहित किया जाए, इस तरह का उद्देश्य इस पुरस्कार का एकमात्र उद्देश्य है। समारोह कार्यक्रम में वन एवं सांस्कृतिक मंत्री सुधीर मुनगंटीवार, मकरंद अनासपुरे, डॉक्टर शंकर बाबा पापड़ कर, भूतपूर्व विधायक संजय पुरम आदि मान्यवर उपस्थित थे।
यूनिटी रिआयालिटी को मिले सम्मान से अभिभावकों की ओर से अभिनंदन किया जा रहा है।