शहर के दिग्रस आर्णी बाईपास के पास एक पुल से एक अज्ञात व्यक्ति के धावंडा नदी में कूदने की घटना सोमवार,12 सितंबर शाम 4:30 बजे के करीब सामने आयी है।
बीते रविवार सुबह 11 बजे से शहर सहित पूरे तहसील से झमाझम बारिश का दौर जारी है ऐसे में शहर की धावंडा नदी पूरे उफान पर है। इस बीच सोमवार शाम साढ़े चार बजे दिग्रस आर्णी बाईपास के पास एक अज्ञात व्यक्ति ने अपनी साइकिल पुल के पास खड़ी कर पुल से छलांग लगा दी। देखते देखते यह खबर शहर में आग की तरह फैल गई। घटना की सूचना मिलने के बाद पुलीस मौके पर पहुंची और पुलिस ने भीड़ को नियंत्रित किया। रिपोर्ट लिखे जाने तक नदी में कूदने वाले का पता नहीं चल सका।
सूत्रों ने जानकारी दी है कि पुलिस और तहसील प्रशासन उक्त अज्ञात व्यक्ति की तलाश में जुट गया है।