राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी शहर अध्यक्ष व अल्पसंख्यक विभाग महाराष्ट्र उपाध्यक्ष शोएब असद ने आगामी कामठी नगर परिषद चुनाव को लेकर राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी की रणनीति और पार्टी की तैयारी को लेकर सांसद सुप्रिया सुले एवं मंत्री तथा विधायक और राका के प्रदेश अध्यक्ष जयंत पाटील से दिल्ली में आयोजित राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के 8 वे अधिवेशन में शामिल होकर उनसे मुलाकात कर चर्चा की। मुलाकात दौरान शोएब असद ने कहा कि पार्टी द्वारा स्थानीय पर मजबूती प्रदान के लिए हर संभव प्रयास किये गये। आज की स्थिति में कामठी में पार्टी की मजबूती के चलते आगामी कामठी नगर परिषद के चुनाव में निश्चित ही अच्छी जीत दर्ज करने का विश्वास भी उन्होंने जताया। पार्टी द्वारा कामठी में जारी सदस्यता अभियान को मिल रहे अच्छे प्रतिसाद को लेकर सुले एवं पाटील ने चर्चा में शोएब असद की रणनीतियों की सराहना की।