सामाजिक विकास के लिए शिक्षा पर जोर देते हुए केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितीन गडकरी ने कहा है कि शिक्षा के माध्यम से हर क्षेत्र में विकास संभव है। उन्होंने कहा कि शिक्षा संबंधी विविध सरकारी योजनाओं का लाभ जरूरतमंद विद्यार्थियों को मिलना चाहिए। चर्मकार समाज विकास के लिए समाज में डॉक्टर इंजीनियर वकील तैयार करने की आवश्यकता है। चर्मकार सेवा संघ की ओर से 10वीं व 12वीं के मेधावी विद्यार्थियों का सत्कार किया गया। शिक्षक सहकारी बैंक सभागृह में आयोजित समारोह में गडकरी बोल रहे थे। समारोह में चर्मकार समाज के नेता भैया 1. विधाने विधायक मोहन मते, विधायक नरेंद्र भोंडेकर, राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग के सदस्य सुभाष पारधी उपस्थित थे। गडकरी ने यह भी कहा- आरक्षण का विरोध नहीं हूं, लेकिन आरक्षण के लाभ के बारे में शांति से विचार करने की आवश्यकता है। समाज विद्यार्थी सूची में शामिल होना चाहिए। कार्यक्रम में 339 विद्यार्थियों का सत्कार किया गया।