क्षेत्र के दहेगांव (रं) में शनिवार बीती रात बाद सोने के जेवर समेत कुल 65 हजार रुपये कीमती का मुद्देमाल चोरी की घटना रविवार को सामने आयी. प्राप्त जानकारीनुसार फरीयादी नामक रंजीत पुंडलिक भास्कर उम्र 38 वर्ष निवासी दहेगांव रंगारी वार्ड नंबर 4 बताया जा रहा है। फरीयादी परिवार के साथ रिश्तेदार के घर कुछ काम से बाहरगाव गये थे। सुबह समय पडोस में रहने वाली ईश्वरी उकांडे नामक महिला का अचानक फोन आया। इस समय पड़ोसियों ने कहा कि आपके घर के दरवाजे का ताला और लोहे के गेट का ताला टूटा हुआ है।सुनकर ही तुरंत दहेगांव घर पहुंचते ही घर में सामान बिखरा पड़ा दिखा। देखतेही घर चोरी होने की पुष्टि हुई। किसी अज्ञात चोर ने लोहे के गेट और घर के दरवाजे का ताला तोड़कर घर में प्रवेश किया और घर के हॉल रूम में रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़कर लॉकर में रखी लोहे की अलमारी का ताला तोड़ दिया। जिसमें 5 ग्राम सोने की अंगूठी जिसकी किंमत 9000रु, 5ग्राम सोने की राऊंड अंगुठी जिसकी किंमत 9000रु, 3ग्राम सोने की नतनी जिसकी किंमत 6000रु, 1 ग्राम सोने का डोर जिसकी कीमत 2000रु, 6ग्राम सोने की अंगूठी जिसकी कीमत 10000 रु, 6ग्राम सोने का गोप जिसकी किंमत 10000 रु, 1 ग्राम सोने का लाॅकेट जिसकी किंमत 2000, 3 ग्राम सोने का टाप्स जिसकी किमत 6000 रु, कुल 30ग्राम सोना जिसकी किमत 54000 रु और कॅश 11000 रु ऐसा कुल 64000रुपये का मुद्देमाल चोरोने लंपास किया। फिरयादी की रिपोर्टनुसार अज्ञात आरोपियोपर 513/22 आईपीसी की धारा 454,457,380 के तहत मामला दर्ज किया गया। थानेदार मुंडे के मार्गदर्शन में खापरखेड़ा पुलिस आगे की जांच कर रहे है।