आनंदधाम रामटेक की ओर से नशा मुक्ति अभियान के तहत परमात्मा एक मंडल द्वारा 10 सितंबर 2022 शनिवारको रामटेक तालुका के मनसर में मानव मंदिर का उद्घाटन समारोह आयोजित किया गया। इस पूजा स्थल के लिए मनसर के दिलीप पेटकर, डॉ रंजना पेटकर दंपती ने एक बड़ा कमरा दान किया और दान किया हुआ बड़ा कमरा परमात्मा एक परिवार के लिए सही पूजा स्थल बन गया है। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व विधायक डी. मल्लिकार्जुन रेड्डी, लक्ष्मणराव मेहर (बाबूजी), रामटेक ने इस कार्यक्रम की अध्यक्षता की।
सांसद कृपाल तुमाने, विधायक आशीष जायसवाल, जि.प. सदस्य सतीश डोंगरे,पं.स. सभापती कलावती उमेश ठाकरे, सरपंच योगेश्वरी चोखांद्रे, विजय हटवार, शिक्षक एवं सामाजिक कार्यकर्ता हेमराज चोखांद्रे, ग्राम पं सदस्य नंदकिशोर चंदनखेड़े आदी मान्यवर उपस्थित थे. इस मौके पर युवा मार्गदर्शक बजरंग मेहर,सर्पमित्र राहुल कोठेकर, किशोर खडोदे, मंगल घुगे, नंदकिशोर तांडेकर, देवचंद मेश्राम, कचरू माथरे, देवा मेहरकुले, विनोद देवगड़े,सुरेश गिरी, भोजराज लोंढे, अशोक माथरे, मनोहर हिंगे, गणेश केलवदे, अंकित निंबोने आदि के साथ भारी संख्या में सेवक सेविकांये उपस्थित थी।