भंडारा जिले के तुमसर शहर में बस स्टॉप के आगे वाली गली मे माँ भवानी बाईक रिपेयरिंग सर्विसिंग सेंटर है। वहा दोपहर को वनक्षेत्र के आर एफ और फिरते दल आर. एफ. औ. संजय मेढे उनके संयुक्त दल ने वहा रेड मारी तो घटनास्थल पर चीतल का खाल मिला जिससे तुमसर शहर में खलबली मच गई। काम कर रहे 2 युवक और दुकान मालक तीन लोगों को वनविभाग ने पूछताछके लिए बुलाया है आगे की जांच आर एफ. औ. सी जी रहांगडाले कर रहे हैं।